ब्रेकिंग न्यूज़🛑 डंपर खाई में गिरा, एक की मौत दो घायल

उत्तरकाशी | 17 जुलाई 2025 । चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के रोंतल गांव के पास एक डंपर (UK10C 8081) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 25 वर्षीय युवक अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF टीम उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुँची। साथ ही एक अन्य टीम SDRF पोस्ट उजेली, उत्तरकाशी से भी रेस्क्यू में जुट गई।
दुर्घटनाग्रस्त डंपर में कुल तीन लोग सवार थे। SDRF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
घायलों में शामिल हैं:
- सूरज सिंह (26), ग्राम कुमराडा — गंभीर अवस्था में चिन्यालीसौड़ CHC से दून अस्पताल, देहरादून रेफर
- रामशंकर (50), ग्राम रोंतल — वाहन में फंसे हुए थे, SDRF ने जोखिम उठाकर सुरक्षित निकाला
मृतक की पहचान अजय सिंह (25), ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़ के रूप में हुई है। SDRF टीम ने ट्रक के नीचे दबे शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंपा। हादसे की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।