ब्रेकिंग न्यूज: रूस में बड़ा विमान हादसा, 49 की मौत

मॉस्को, 24 जुलाई 2025 । रूस के अमूर क्षेत्र में आज एक भीषण विमान हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई। अंगारा एयरलाइंस का एएन-24 विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों में 5 बच्चे और चालक दल के 6 सदस्य शामिल हैं।
हादसे का कारण:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के चलते पायलट लैंडिंग का दोबारा प्रयास कर रहा था, तभी विमान रडार से गायब हो गया। हादसा टिंडा से करीब 16 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र में हुआ, जहां मलबा जलता हुआ मिला।
बचाव कार्य:
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने 25 बचावकर्मियों और विशेष उपकरणों के साथ अभियान शुरू किया है। घना जंगल और कठिन भू-भाग राहत कार्य में बाधा बन रहे हैं।
हादसे की जांच शुरू हो गई है। प्रारंभिक तौर पर पायलट की चूक और मौसम को कारण माना जा रहा है। ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा, “यह हमारे लिए एक गहरी क्षति है। बचाव और जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”