ब्रेकिंग न्यूज: SDRF ने गंगा में डूब रहे 3 कांवरियों को बचाया

दो अलग-अलग घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल
टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई। कांवड़ मेला 2025 के दौरान SDRF उत्तराखंड ने आज दो अलग-अलग घटनाओं में डूबते तीन कांवरियों को गंगा से सकुशल बाहर निकाला।
➡️ प्रेम नगर घाट पर 16 वर्षीय आदर्श गंगा के तेज बहाव में बह गया था, जिसे SDRF टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर बचाया इस रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF प्रेम नगर टीम के SI श्री आशीष त्यागी, ASI दीपक मेहता, HC कपिल कुमार, CT सागर कुमार, CT नवीन बिष्ट, CT सुभाष एवं HG अंकित शामिल रहे।
➡️ कांगड़ा घाट पर रिंकू (32, करनाल) और लोकेंद्र (23, अमरोहा) को डूबते समय SDRF जवानों ने बहादुरी से बचाया।
इन दोनों को SDRF के सतर्क जवानों हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल द्वारा बहादुरी से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। SDRF की तत्परता से तीनों को मिला नया जीवन।