ब्रेकिंग: भाजपा छोड़ विक्रम गुसाईं ने थामा कांग्रेस का दामन

टिहरी गढ़वाल 3 जुलाई 2025 । भाजपा के 24 साल पुराने कार्यकर्ता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम गुसाईं ने जिला पंचायत चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए।
https://www.facebook.com/share/v/1QJ861VEWq/?mibextid=xfxF2i

गुरुवार को नई टिहरी कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में गुसाईं ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा, “मैंने 24 साल तक पसीना बहाया, लेकिन पार्टी ने मुझे दरकिनार किया। “कांग्रेस ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें जौलंगी सीट से प्रत्याशी बनाया।
कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी और जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि गुसाईं के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस घटना ने टिहरी के राजनीतिक समीकरणों में हलचल मचा दी है, क्योंकि गुसाईं की लोकप्रियता भाजपा के लिए चुनौती बन सकती है।
पृष्ठभूमि और भविष्य की रणनीति:
विक्रम गुसाईं लंबे समय से टिहरी जिले में सक्रिय रहे हैं और छात्र राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ रही है। उनकी नाराजगी और पार्टी छोड़ने का फैसला भाजपा के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में है।