सीडीओ ने किया सीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

टिहरी गढ़वाल। दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास भवन सभागार, टिहरी में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में हुआ।
प्रशिक्षण में जनपद टिहरी के 40 तथा जनपद उत्तरकाशी के 10 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन सहित कुल 50 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वयं सहायता समूहों के गठन, उनके लेखा-जोखा प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, एवं उद्यमिता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव और सीखी गई बातों को साझा करने को कहा। उन्होंने बल देते हुए कहा कि महिलाएं फील्ड स्तर पर इस ज्ञान का प्रयोग कर अन्य महिलाओं को भी संगठित कर आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए मंचों पर आगे आने और आजीविका बढ़ाने हेतु सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी श्री मोहम्मद असलम, नेशनल रिसोर्स पर्सन श्रीमती रेणुका एवं श्रीमती रंजिता , जिला थीमैटिक विशेषज्ञ श्री केशव रावत, ग्रामीण वित्त समन्वयक श्री चंद्रप्रकाश डंगवाल और श्रीमती ज्योति भी उपस्थित रहे।