कैलाश मानसरोवर यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान- चम्पावत बनेगा आध्यात्मिक और वेडिंग टूरिज्म का केंद्र

चम्पावत, 05 जुलाई 2025 । टनकपुर के पर्यटन आवास गृह में आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत को आध्यात्मिक और वेडिंग टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने का विज़न प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “माँ पूर्णागिरि की पावन धरती से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। इस यात्रा से जुड़े श्रद्धालु उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के वैश्विक दूत बनेंगे।”
मुख्यमंत्री ने चम्पावत को स्पिरिचुअल ज़ोन के रूप में विकसित करने की घोषणा की और कहा कि कुमाऊँ मंडल में चम्पावत को आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। यहाँ की पौराणिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने और शारदा कॉरिडोर को भव्य स्वरूप प्रदान करने की योजना साझा की, ताकि धार्मिक पर्यटन को नई ऊँचाइयाँ मिलें।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मनीष कुमार को निर्देश दिए कि चम्पावत को स्पिरिचुअल और वेडिंग टूरिज्म हब के रूप में शीघ्र विकसित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।#कैलाशमानसरोवरयात्रा | #चम्पावत | #आध्यात्मिकपर्यटन | #वेडिंगटूरिज्म | #उत्तराखंड