मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से अतिवृष्टि की स्थिति का लिया जायजा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में हो रही बारिश की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से जनपदों में वर्षा, सड़क, चारधाम और कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं, विद्युत, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें और वर्षा के पूर्वानुमान की सूचना तुरंत जनसामान्य तक पहुंचे। आपदा प्रबंधन तंत्र को गांव स्तर तक सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि बाधित सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान्न, दवाइयों आदि का पर्याप्त भंडारण किया जाए और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव रोकने और करंट से जनहानि रोकने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलों का सेफ्टी ऑडिट और नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी के आदेश भी दोहराए।
चारधाम यात्रियों को मौसम की नियमित जानकारी देने और रुकावट की स्थिति में ठहरने व भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी व सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।