श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मुख्य सचिव की बैठक, भीड़ प्रबंधन को लेकर दिए अहम निर्देश

श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मुख्य सचिव की बैठक, भीड़ प्रबंधन को लेकर दिए अहम निर्देश
Please click to share News

देहरादून, 29 जुलाई 2025 । मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की।

मुख्य सचिव ने हरिद्वार के मनसा देवी में हाल ही में हुई भगदड़ जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर, अंशकालिक व दीर्घकालिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ीकरण कराने और नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए।

भीड़ नियंत्रण के लिए तकनीकी उपाय अपनाने और भीड़ अधिक होने की स्थिति में रोकथाम स्थलों की व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने प्रत्येक धार्मिक स्थल के लिए रूट और सर्कुलेशन प्लान तैयार करने तथा पहले चरण में मनसा देवी, चण्डी देवी, नीलकंठ, कैंचीधाम और पूर्णागिरि मंदिर का विशेषज्ञों से विश्लेषण कराने के निर्देश दिए।

विशेषज्ञों की टीम भीड़ प्रबंधन, निकासी योजना, बॉटल नेक क्षेत्रों के समाधान और रुकने के स्थानों हेतु एक विस्तृत योजना और SOP तैयार करेगी। स्थानीय प्रशासन और हितधारकों को टीम का सहयोग सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।

बैठक में डीजीपी श्री दीपम सेठ, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कुमायूं कमिश्नर श्री दीपक रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories