कांग्रेस ने घोषित किया भल्ले गांव बागवान वार्ड से अधिकृत प्रत्याशी: कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश

कांग्रेस ने घोषित किया भल्ले गांव बागवान वार्ड से अधिकृत प्रत्याशी: कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 12 जुलाई 2025 । जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला पंचायत क्षेत्र भल्ले गांव बागवान वार्ड-37 से शैलबाला ममगाईं को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

इस अवसर पर श्री राणा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा, “यह चुनाव संगठन की एकजुटता और निष्ठा की परीक्षा है। हर कांग्रेसजन का दायित्व है कि वे अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करें और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाएं।”

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई पार्टीजन अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में गतिविधियों में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

श्री राणा ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पूरी मजबूती के साथ शैलबाला मंगाई को विजयी बनाएंगे और वार्ड-37 में पार्टी का परचम लहराएंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories