चुनावी मैदान से विपक्ष को हटाने की साजिश: भाजपा पर कांग्रेस का तीखा हमला

टिहरी गढ़वाल 13 जुलाई । कांग्रेस के चंबा ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नरेंद्र चंद रमोला और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने एक प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में अधिकारियों पर सत्ता पक्ष का दबाव साफ नजर आ रहा है, जिससे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद धूमिल होती जा रही है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत वार्ड अखोड़ी और भुत्सी में भाजपा प्रत्याशियों को फायदा पहुंचाने की नीयत से कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र बिना किसी ठोस कारण के खारिज कर दिए गए। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की मूल भावना पर कुठाराघात है, और कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने भाजपा शासन को विफल बताया और कहा कि सरकार का चार साल का कार्यकाल जन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने अपने कार्यकाल (2014-19) के दौरान जयकोट वार्ड में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की नीति पंचायतों को कमजोर करने की रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
नेताओं ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों से मुकाबले के बजाय प्रशासनिक हथकंडों से चुनावी फायदा उठाना चाहती है, जिससे स्पष्ट है कि पार्टी जनता के बीच अपनी स्थिति को लेकर आश्वस्त नहीं है। प्रेस वार्ता में दयाल सिंह तड़ियाल, शीशपाल सजवाण और शूरवीर असवाल भी उपस्थित रहे।