पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग

टिहरी गढ़वाल 13 जुलाई 2025। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत शिक्षकों को लगाई जा रही ड्यूटी को लेकर उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को एक पत्र सौंप कर कई गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।
एसोसिएशन द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों में बीमार और दिव्यांग शिक्षकों की अनदेखी, महिला शिक्षिकाओं की दूरस्थ तैनाती, तथा पति-पत्नी दोनों को एक साथ ड्यूटी पर लगाए जाने जैसी व्यवस्थागत त्रुटियाँ शामिल हैं। संघ का कहना है कि कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ड्यूटी में छूट के लिए आवेदन किया था, किंतु इन आवेदनों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। वहीं, अनेक महिला शिक्षिकाओं को उनके निवास या कार्यस्थल से काफी दूर ड्यूटी दी गई है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त शासनादेशों के अनुसार पति-पत्नी में से किसी एक को ड्यूटी से छूट दी जानी चाहिए, लेकिन कई मामलों में दोनों को तैनात कर दिया गया है, जबकि उन्होंने नियमानुसार छूट के लिए आवेदन भी किया था।
शिक्षक संघ ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए त्वरित सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके और निर्वाचन कार्य भी सुचारु रूप से संपन्न हो सके।