धनोल्टी: कांग्रेस ने पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया

टिहरी गढ़वाल 01 जुलाई 2025। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट ने आज पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में व्यापक विचार-विमर्श के बाद कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया। यह पैनल टिहरी जिले के मुख्य प्रभारी विक्रम सिंह नेगी को सौंप दिया गया है।शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की भावनाओं और सुझावों को संकलित कर श्री नेगी को अवगत कराया है। इस दौरान विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस विचारधारा के लोगों को भटकाने और बरगलाने का असफल प्रयास कर रही है, जबकि उनके अपने कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा हो रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कई वर्तमान और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस के लगातार संपर्क में हैं और सही समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा।नेगी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस पंचायत निर्वाचन को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर लड़ रहे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी आलाकमान शीघ्र ही अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा।