कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, व्यापक प्रबंध जारी

टिहरी गढ़वाल। सावन माह में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं।
हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए नीलकंठ महादेव तक की यात्रा में आने वाले पैदल व दोपहिया कांवड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डाक कांवड़ियों के बड़े वाहनों को चंद्रभागा पुल के पास पार्किंग में रोका जा रहा है, जबकि दोपहिया कांवड़ियों को मुनिकीरेती, ढालवाला, भद्रकाली और रामझूला की पार्किंग में प्रवेश दिया जा रहा है।

पुलिस द्वारा ब्रह्मानंद तिराहे के पास खारास्रोत में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्ग पर 56 सीसीटीवी कैमरों और वायरलेस कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। नदी किनारे जल पुलिस तैनात है और स्नान घाटों पर कांवड़ियों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा से आए कांवड़ियों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सभी यात्रियों से नियमों का पालन करने और यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की।