जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक, शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक, शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के दिए निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण होते हैं, इसलिए सभी अधिकारी परस्पर समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव कराएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व समय पर अपने-अपने मतदान स्थलों पर पहुंचें और मतदान के बाद सभी निर्वाचन सामग्री आरओ को जमा कराने के बाद ही रिलीफ लें। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारियों को प्रत्येक तहसील कंट्रोल रूम में 10-10 तिरपाल रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।

मतदान स्थलों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा गया है। यदि भारी बारिश या खराब मौसम के कारण मार्ग बाधित हो तो स्थिति के अनुसार संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर उचित निर्णय लें। साथ ही, मतदान के बाद मतपेटियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

बैठक में बताया गया कि कुछ मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है, जिसकी सूचना संबंधित क्षेत्रों में चस्पा कर दी गई है। महिला मतदान कार्मिकों की ड्यूटी उनके निकटतम ब्लॉकों में लगाई गई है तथा उनके ठहरने की अलग व्यवस्था की गई है।

बैठक में निर्वाचन कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01376-232884 एवं मोबाईल 7454029879 व ई-मेल आई.डी. panchele25tehri@gmail.com तथा जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01376- 234793, 233433, टोल फ्री 01376-1077,मो.-8126268098, 7465809009, 9456533332,7983340807 पुनः साझा करते हुए एक्सेल सीट के माध्यम से मतदान सबंधी समस्त जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पार्टी मूवमेंट के दिन अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की सभी पोलिंग पार्टियों के मूव होने के बाद ही प्रस्थान करें तथा सभी पार्टियों के मतदेय स्थलों पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को दें।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, एडीआईओ विजय तिवारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी और सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories