पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री अमित कुमार सिरोही के निर्देशन में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को राज्य होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग इंस्टीट्यूट, नई टिहरी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने स्वयं वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने उपस्थित कॉलेज स्टाफ एवं छात्रों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि “वृक्ष न केवल पर्यावरण की शुद्धि का माध्यम हैं, बल्कि मानव जीवन की सुरक्षा और संतुलन के लिए भी आवश्यक हैं।”

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिया, कॉलेज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सत्ये सिंह रावत, सहायक प्रोफेसर श्री जशवंत जयाडा, श्री कुलदीप सिंह, श्री प्रदीप सिंह नेगी, श्री हितेश रमोला, श्री मुकेश बर्थवाल, श्री राजेश पंवार, श्री अनिल टम्टा* सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारमित्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण को समर्पित इस पहल को आगे बढ़ाते हुए कॉलेज स्टाफ को विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने स्तर पर इस मुहिम को और अधिक व्यापक बना सकें।

इस वृक्षारोपण अभियान ने न केवल प्राकृतिक संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि समाज को पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की ओर प्रेरित करने का कार्य भी किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories