खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान को लेकर चमोली में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कार्यशाला आयोजित

गोपेश्वर, 11 जुलाई 2025 । खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार, गोपेश्वर में किया गया।
सीडीओ ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए और इसे जनहित से जुड़ा गंभीर विषय बताया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि यह विशेष टीकाकरण अभियान तीन चरणों—21 से 31 जुलाई, 19 से 29 अगस्त एवं 18 से 29 सितंबर 2025 तक संचालित होगा। इन चरणों में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन, उत्तराखंड के राज्य सर्विलांस अधिकारी डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य 2026 तक खसरा-रूबेला का पूर्ण उन्मूलन है। अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा एवं संदिग्ध मामलों की पहचान व उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यशाला में डॉ. वैष्णव कृष्ण, डॉ. अनुराग धनिक, रमेश चंद्र त्रिपाठी, हिमांशु बडोला, श्रीकांत पुरोहित, डॉ. श्रवण त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप सिंह पुंडीर सहित स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।