डेंगू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी की अपील, सतर्कता और स्वच्छता पर जोर

डेंगू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी की अपील, सतर्कता और स्वच्छता पर जोर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 जुलाई 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आम जनता से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग की जाए और विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

सीएमओ डॉ श्याम विजय

स्वास्थ्य विभाग टिहरी द्वारा डेंगू से बचाव हेतु जनहित में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनमें घरों के आसपास पानी एकत्र न होने देना, कूलर, गमलों और टंकियों की सफाई करना, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना और मच्छरदानी का प्रयोग करना शामिल है। साथ ही, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविरों, प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories