नीरगढ़, शिवपुरी रेंज नरेंद्रनगर में जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई, 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने बुधवार को नीरगढ़ शिवपुरी रेंज नरेंद्रनगर में स्थलीय निरीक्षण कर किए गए कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चेकडैम और भूस्खलन रोकथाम हेतु किए गए सुरक्षात्मक कार्यों को देखा तथा भूस्खलन रोकथाम सुरक्षात्मक कार्यों को सराहते हुए एनएच एवं अन्य भूस्खलन क्षेत्रों में भी ऐसे कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर डीएफओ वन प्रभाग नरेंद्रनगर, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, तहसीलदार ए.पी. उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।