नई टिहरी आईएसबीटी नवीनीकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 25 जुलाई 2025। नई टिहरी स्थित अंतर्जनपदीय बस अड्डे (आईएसबीटी) के नवीनीकरण कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने शुक्रवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की और कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर और मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।
इससे पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें आईएसबीटी के पुनर्विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई थी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद टिहरी और निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी का नवीनीकरण न केवल स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी नई टिहरी की छवि को सुदृढ़ करेगा और शहर की सौंदर्यता में वृद्धि करेगा।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।