हरेला पर्व पर शिवपुरी में जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण, स्कूली बच्चों के साथ मनाया प्रकृति का उत्सव

टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई । उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से जुड़े प्रमुख पर्व हरेला के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने बुधवार को पर्यटक स्थल शिवपुरी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रुद्राक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। वन क्षेत्र में बीज बम (Seed Bombs) भी फेंके गए और लेमन ग्रास का रोपण किया गया, जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि औषधीय महत्व के पौधों को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर समस्त जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम”
के थीम पर जनपद में 56,000 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में शिवपुरी में 2,000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। यह अभियान 14 अगस्त, 2025 तक जनसहभागिता के माध्यम से सतत रूप से जारी रहेगा।
जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके करियर से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली और उन्हें नियमित योग अभ्यास तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में डीएफओ नरेंद्रनगर, जगतगुरु स्वामी दयाराम दास महाराज, एसडीएम नरेंद्रनगर श्री आशीष घिल्डियाल, तहसीलदार ए.पी. उनियाल, समून फाउंडेशन से श्री विनोद जैठूड़ी, राम मंदिर ब्रह्मपुरी आश्रम के स्वामी ग्रीवा चार्य, आचार्य रंजन, दीपक, चंदन, ग्रिजेश शर्मा, गंगादास, चैतन्य दास, जामदास, शिवम मिश्रा, आईटीबीपी के जवान, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर ने प्रकृति संरक्षण और सामाजिक भागीदारी का सुंदर संदेश दिया, जिसमें प्रशासन, जनसामान्य और बच्चों की सक्रिय भूमिका देखने को मिली।
इधर जिला मुख्यालय के नजदीक हरेला पर्व के अवसर पर भोनाबागी (टीसीआर) मनियार में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूली बच्चों सहित वन विभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डीएफओ पुनीत तोमर, जन्मेजय चंद्र रमोला, अजय पाल सिंह राणा, होशियार सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह साजवान, आजाद सिंह पंवार व आरती मौजूद रहे।