जिलाधिकारी ने नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग के प्रस्तावित कार्यों की ली समीक्षा बैठक

एडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी यात्रा मार्ग का करेगी स्थलीय निरीक्षण
चमोली, 29 जुलाई 2025। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग पर सिंचाई विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सिंचाई खंड थराली के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यों की प्राथमिकता तय कर, उनका फोटो सहित विस्तृत एस्टीमेट शीघ्र भेजें।उन्होंने आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वे सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों की योजना बनाएं ताकि किसी भी प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति (डुप्लीकेसी) न हो।उन्होंने पड़ाव स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, आवाजाही के मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल सुविधाएं एवं मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य और बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्यों को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग के निरीक्षण के लिए अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता व जिला पर्यटन अधिकारी, आरडब्लूडी तथा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की सदस्यता में एक कमेटी गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीम को यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिंचाई खंड थराली के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा स्नान घाट, चेंजिंग रूम, सुरक्षात्मक निर्माण, बाढ़ सुरक्षा कार्य, मंदिर सौंदर्यकरण, गेट निर्माण एवं संपर्क मार्गों से संबंधित प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। वहीं आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि उनके प्रस्तावों में पैदल मार्ग, टीन शेड, यात्री विश्रामगृह तथा स्थायी एवं अस्थायी पार्किंग निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड गोपेश्वर अरविंद नेगी, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अल्लादिया, वीसी द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड थराली प्रशांत श्रीवास्तव जुड़े रहे।