कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 08 जुलाई, 2025 । आगामी कांवड़ मेले को लेकर मुनिकीरेती क्षेत्र में तैयारियों का मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ढालवाला से लेकर रामझूला, शत्रुघ्न घाट, जानकी सेतु और अन्य प्रमुख स्थलों पर व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ढालवाला पार्किंग स्थल में लाइटिंग, पेयजल, कैमरों के डीवीआर कक्ष, भूमि समतलीकरण, टॉयलेट्स, साफ-सफाई, डस्टबिन की उपलब्धता आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई। पुलिस को बैरिकेडिंग का कार्य शाम तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान सिंचाई विभाग द्वारा ढालवाला क्षेत्र में जारी नाली निर्माण कार्य पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता जताई और कार्य को शीघ्र समाप्त कर मार्ग को साफ करने के निर्देश दिए।
रामझूला क्षेत्र के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आश्रमों के वेस्ट डिस्पोजल की जानकारी ली और एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल को निर्देशित किया कि शिवानंद घाट पर स्थित आश्रमों के संचालकों से समन्वय कर निजी घाटों पर सुरक्षा चैन और बैरिकेडिंग लगवाई जाए। एई अश्विनी यादव ने बताया कि रामझूला पर ग्रीन क्लॉथ व्यू कटर लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु सेल्फी लेने के लिए रुके नहीं।
शत्रुघ्न घाट पर निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता कमल सिंह ने बताया कि घाट पर 120 नई चैन लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ने वहां जल पुलिस के ठहराव हेतु प्रीफैब्रिकेटेड संरचना तैयार करने के निर्देश दिए।
जानकी सेतु पर लाइटिंग, साफ-सफाई, साइनेज, और नशे के विरुद्ध फ्लैक्सी लगाने के निर्देश ईओ मुनिकीरेती को दिए गए। सिंचाई विभाग के ईई कपिल चौहान ने बताया कि व्यू कटर हेतु सीजीआई शीट्स लगाई जा रही हैं।
पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर निगम के ईओ को पूर्णानंद स्टेडियम मैदान को व्यवस्थित कर उपयोग में लाने और पुलिस के साथ समन्वय कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
ढाबों और होटलों की जांच के दौरान जिलाधिकारी ने फूड लाइसेंस, रेट लिस्ट, और होटल स्वामियों के नाम सार्वजनिक रूप से अंकित करने की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने ओवर रेटिंग की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही नॉन-वेज से संबंधित एसओपी के कड़ाई से पालन की बात भी कही।
इस निरीक्षण अभियान में एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, तहसीलदार अयोध्य उनियाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, ईई अमित आनंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।