डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, कुपोषित बच्ची मिली, हॉट कुक्ड मील बंद होने पर जताई नाराजगी

बच्चों की सेहत और सुविधा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं— जिलाधिकारी
टिहरी गढ़वाल, 18 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने नई टिहरी के विधि विहार आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कई खामियाँ हुई उजागर । दो माह से नहीं मिल रही हॉट कुक्ड मील, बाल पलाश योजना का पोषाहार अधूरा, एक बच्ची कुपोषित श्रेणी में पाई गई।

जिलाधिकारी ने पोषण, स्वच्छता और बच्चों की उपस्थिति को लेकर जताई गंभीर चिंता, संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश।
आंगनबाड़ी भवन में सीलन मिलने पर मरम्मत के आदेश भी दिए गए। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा भट्ट और बीना नेगी रही मौजूद।