डीएम टिहरी ने जिला विकास प्राधिकरण की बैठक में दिए ये निर्देश

निर्मित पार्किंगों के संचालन एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाएं
टिहरी गढ़वाल 17 जुलाई। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें जनपद में संचालित व निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में बौराड़ी, थत्युड़ मुख्य बाजार, लंबगांव और खारास्रोत में निर्मित पार्किंगों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। थत्युड़ और लंबगांव पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी क्रमशः नगर पालिका एवं जिला पंचायत को देने हेतु बोर्ड में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए गए। वहीं हिंडोलखाल में दुकानें निर्माण कराने की बात कही गई।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने देवप्रयाग व कीर्तिनगर में पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण विभाग (चंबा) द्वारा संचालित कार्यों को अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मोटा नाला के समीप प्रस्तावित पार्किंग हेतु मिट्टी की जांच कार्य शीघ्र कराने को कहा गया। देवप्रयाग बाजार में प्रस्तावित पार्किंग के लिए नगर पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए। धनोल्टी पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी जिला पंचायत को देने तथा घनसाली पार्किंग के लिए संशोधित प्राक्कलन तैयार कर जल निगम से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि चमियाला में पार्किंग निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव लंबित है, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने हेतु व्यापार मंडल से निःशुल्क दाननामे के लिए अनुरोध किया गया है। जमानीखाल पार्किंग का एस्टिमेट शासन को प्रेषित कर दिया गया है।
देवप्रयाग से जुड़े प्रतिनिधि धीरेन्द्र कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि भू-तकनीकी जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर प्राप्त हो जाएगी। नई टिहरी में मल्टीलेवल पार्किंग की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
इस बैठक में एई डीडीए श्री पंकज पाठक, पर्यटन विभाग से श्री मनोज बिज्लवाण, नगर पालिका टिहरी से श्री शिव सिंह सजवान सहित अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।