डीएम टिहरी ने ली सीएम हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक

डीएम टिहरी ने ली सीएम हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक
Please click to share News

पेयजल विभाग की लम्बित शिकायतों पर जताई कड़ी नाराजगी, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 15 जुलाई 2025 जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की। पेयजल विभाग की 58 लंबित शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का विभागीय ब्रेकअप तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जा सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मांग एवं सुझाव संबंधी प्रकरणों को पृथक करें, अनुचित शिकायतों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत एल-2 स्तर से बंद करें तथा रीओपन शिकायतों को क्लोज करने से पूर्व जानकारी में लाएं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से पोर्टल के माध्यम से संवाद कर समाधान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी घोषणा जनपद स्तर पर लंबित नहीं रहनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को उन घोषणाओं की सूची बनाकर देने को कहा गया जो पूर्व योजनाओं के अंतर्गत चल रही हैं और जिन्हें स्थानांतरित अथवा विलोपित किया जाना है। गरखेत में हेलीपैड निर्माण को लेकर एडीएम को साइट निरीक्षण एवं बैठक आयोजित करने, तथा लोनिवि को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह भी बताया गया कि विद्युत विभाग में आपूर्ति व मीटर संबंधी, ग्राम्या में आम शिकायतें, लोनिवि में सड़क, सत्यापन व मुआवजा, उरेडा में सौर स्वरोजगार योजना की 143 यूनिटों के कारण सब्सिडी लंबित, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतें लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री घोषणाओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करते हुए अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई विभाग की 15 घोषणाओं में से 10 पूर्ण हो चुकी हैं, 2 शासन स्तर पर लंबित हैं। लोनिवि की 11 में से 2 पूर्ण, 4 प्रगति पर हैं। ग्राम्य विकास की 2 घोषणाएं पूर्ण व 2 की डीपीआर शासन को भेजी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पिल्खी) के उच्चीकरण हेतु भूमि दाननामे की रजिस्ट्री हो चुकी है। पीएचसी नैनबाग के उच्चीकरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

खेल विभाग अंतर्गत पूर्णानंद मुनिकीरेती में मल्टीपरपस हॉल, नेशनल फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच, वॉलीबॉल कोर्ट का कार्य प्रगति पर है, जबकि हिण्डोलाखाल में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की डीपीआर शासन को प्रेषित की गई है। जिला पंचायत क्षेत्र बगासूधार में रैन टीन शेड व रैलिंग पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

बैठक में एडीएम ए.के. सिंह, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसई लोनिवि मनोज बिष्ट, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories