हरेला पर्व आयोजन को लेकर डीएम ने ली बैठक

हरेला पर्व आयोजन को लेकर डीएम ने ली बैठक
Please click to share News

16 जुलाई से 14 अगस्त तक किया जाएगा वृहद पौधारोपण

“16 जुलाई को 50 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य।”

टिहरी गढ़वाल। शनिवार को जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में हरेला पर्व आयोजन के अन्तर्गत वृहद पौधारोपण अभियान कार्यक्रम के संबंध में बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद में हरेला पर्व 16 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 तक जनसहभागिता से मनाया जाएगा। हरेला पर्व के अंतर्गत ‘हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वृहद पौधारोपण किया जाना है। 16 जुलाई को 50 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 5 टूरिस्ट प्लेस भी चिन्हित करने का कहा गया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के सभी विभाग समय से गड्ढे तैयार करवा लें, पौधे तरीके से लगाए जाएं तथा उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित स्वयं लें। पौधारोपण कार्यक्रम का फोटो/वीडियो डेटा एकत्रित करें, फोटो विद जियो टैग हो, ताकि डेटा को डिजिटल फार्म में रखा जा सके। उन्होंने सभी विभागों के लिए पौधारोपण का लक्ष्य तय करते हुए सोमवार तक स्थान चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

16 जुलाई को पौधारोपण हेतु प्रत्येक नगर निकाय को 01-01 हजार, उद्यान विभाग को 15 हजार, लघु सिंचाई को 500, लोनिवि को 02 हजार, वन विभाग 05 हजार, पीएमजीएसवाई को 05 हजार, प्रत्येक मतदेय स्थल एवं तहसीलों में 10-10, प्रत्येक ब्लॉक को 10-10 हजार, पर्यटन विभाग 200, कृषि विभाग 01 हजार, जिला पंचायत 05 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टीएचडीसी, मंदिर समिति आदि के द्वारा भी पौधारोपण में जन सहभागिता निभाने हेतु समन्वय करने को कहा गया।

बैठक में डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो असलम, डीपीआरओ एम.एम. खान, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई पीएमजीएसवाई जी.आर. नौटियाल, ईई लोनिवि योगेश कुमार, ईई सिंचाई अनूप ड्यूंडी, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories