ANM नंदा कैंतुरा को सेवा निवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

ANM नंदा कैंतुरा को सेवा निवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । विकास खंड चंबा मातृशिशु कल्याण केंद्र, नैचोली में अपनी सेवाएं देने वाली एएनएम श्रीमती नंदा कैंतुरा के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर नैचोली, नौल्टा, कांडाखेत, फिपल्टी, भासौं, कुल्पी, कुरुंगोली सहित आसपास के गांवों के नागरिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने मोमेंटो और माल्यार्पण कर उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया।
नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व उपप्रधान मस्तराम उनियाल और दिनेश प्रसाद उनियाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने नंदा कैंतुरा के समर्पण और सेवा भाव की सराहना की। उनकी कार्यशैली को प्रेरणादायक बताते हुए ग्रामीणों ने उनके योगदान को यादगार बताया।
समारोह में नंदा कैंतुरा के पुत्र निपुण कैंतुरा और पुत्री नंदनी को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. प्रतीक रावत, प्रधानाचार्य आर.पी.एस. खडवाल, विजय सिंह, भगवान सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भावुक क्षणों में नंदा कैंतुरा ने सभी का आभार जताया और कहा, “ग्रामीणों का स्नेह और सहयोग मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।” यह समारोह उनकी सेवा और समर्पण का एक जीवंत साक्ष्य बना।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories