टिहरी में पंचायत चुनाव का प्रथम चरण शांतिपूर्ण, सुबह से मतदान में दिखा उत्साह


टिहरी गढ़वाल। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत गुरुवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी। जिले के पांच विकासखण्ड—जौनपुर, धौलधार, जाखणीधार, भिलंगना और प्रतापनगर—के कुल 778 मतदान केंद्रों पर सुबह निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। एक झलक….

सुबह 10 बजे तक जिले में कुल 10.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें जौनपुर में 11.89 प्रतिशत, धौलधार में 12.58 प्रतिशत, जाखणीधार में 9.56 प्रतिशत, भिलंगना में 9.81 प्रतिशत और प्रतापनगर में 10.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम से लगातार सभी केंद्रों की निगरानी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम में एसएसपी श्री आयुष अग्रवाल, सीडीओ श्रीमती वरुणा अग्रवाल, नोडल अधिकारी श्री बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और मतदान की स्थिति पर नजर बनाए रखी।