टिहरी में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न: 59.98 रहा मतदान प्रतिशत

टिहरी गढ़वाल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में विकासखंड जौनपुर, धौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत के सभी 778 मतदेय स्थलों पर प्रथम चरण का मतदान शातिपूर्वक संपन्न हो गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद टिहरी के सभी विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत कुल 59.98 प्रतिशत हुआ। प्रातः 10 बजे तक 13.05 प्रतिशत, 12 बजे तक 29.98 प्रतिशत, 02 बजे तक 45.40 प्रतिशत, 04 बजे तक 56.53 प्रतिशत था।
अभी तक 105 पोलिंग पार्टियां वापस अपने अपने ब्लॉक में पहुंच चुकी हैं। मतदान सामग्री जमा करने का सिलसिला जारी।
जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्रत्येक बूथ की मतदान प्रक्रिया का अपडेट लेती रही। इस मौके पर आब्जर्वर जौनपुर/ धौलधार नरेंद्र सिंह भंडारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम बृजेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ त्रिस्तरीय पंचायत अतुल भट्ट, एडीएसटीओ धारा सिंह, सहायक नोडल अधिकारी रूट चार्ट सतीश भट्ट, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।