हरेला पर्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

हरेला पर्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई 2025। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन देवीधार पिकनिक स्पॉट, नई टिहरी में प्रातः 9:30 बजे किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री मोहम्मद कय्यूम (कुटुम्ब न्यायाधीश), श्री मोहम्मद याकूब (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), श्री मिथिलेश पाण्डेय (अपर सीनियर सिविल जज), सुश्री आफिया मतीन (सीनियर सिविल जज), श्री आलोक राम त्रिपाठी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), श्री कुलदीप नारायण (न्यायिक मजिस्ट्रेट), श्री चंद्रभान सिंह राणा (सचिव, जिला बार एसोसिएशन), श्री रतनमणि थपलियाल (चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल), श्री राजपाल सिंह मिंया (रिटेनर अधिवक्ता), श्री अमित उपाध्याय (असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल) सहित अनेक अधिवक्ता, अधिकारी मित्रगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री आलोक राम त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी दी कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पूरे जुलाई माह को वृक्षारोपण महाअभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत वन विभाग एवं उद्यान विभाग से प्राप्त लगभग 1500 पौधों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रोपित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ न्यायिक अधिकारियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता से जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लेने के साथ हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories