स्वास्थ्य विभाग ने निभाई ज़िम्मेदारी: दूरस्थ गांव गैवाली में कराया सुरक्षित गृह प्रसव

ग्रामवासियों ने जताया आभार, मानसून सीजन में स्वास्थ्य विभाग की तत्परता सराहनीय
टिहरी गढ़वाल, 13 जुलाई 2025 । टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव गैवाली में एक महिला का सफल गृह प्रसव कराकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने न केवल समय पर मदद पहुंचाई, बल्कि मानव सेवा की मिसाल भी पेश की।
शनिवार शाम को गैवाली गांव की बछेंद्री देवी को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिलते ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय के निर्देशन में विभागीय टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। दुर्गम परिस्थितियों और मानसून की चुनौतियों के बावजूद टीम ने शाम करीब 7:15 बजे सुरक्षित प्रसव कराया। बछेंद्री देवी ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
डॉ. श्याम विजय ने बताया कि बछेंद्री की प्रसव पूर्व सभी जांचें समय पर पूरी कर ली गई थीं और रिपोर्ट सामान्य थीं। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे गांवों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है जो आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं। इन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना विभाग की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है।
मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की है और सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में भी प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है।
गृह प्रसव के सफल संचालन के बाद गांववासियों ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल और स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम में एएनएम मीनाक्षी जाखेड़ी, नर्सिंग ऑफिसर सुशीला, कुशाल, और कक्षा सेवक भूपेंद्र शामिल रहे, जिन्होंने अपनी सेवाभावना और तत्परता से ग्रामीणों का विश्वास और विभाग की प्रतिष्ठा दोनों बढ़ाई।
यह प्रयास स्वास्थ्य विभाग की सजगता और मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो यह सुनिश्चित करता है कि पहाड़ी क्षेत्रों की माताओं और नवजातों को भी हर हाल में सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।