मतगणना की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 31 जुलाई, 2025 को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा और कार्य पूर्ण होने तक सतत रूप से संचालित किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित किया कि समयबद्ध और शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न की जाए। मतगणना स्थल पर लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को नियमों और कानून व्यवस्था के संबंध में पूर्व में ही सूचित किया जाए।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- मतगणना केंद्रों पर अनावश्यक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- सभी कार्मिकों को दीर्घकालीन कार्य हेतु मानसिक रूप से तैयार किया जाए एवं उन्हें उत्साहित बनाए रखा जाए।
- रिटर्निंग ऑफिसर पुलिस बल के साथ समन्वय बनाए रखें।
- प्रत्येक गणना मेज पर संबंधित क्षेत्र के उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता में से एक व्यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
- मतपेटिकाओं के सील निरीक्षण की सुविधा उम्मीदवारों को दी जाएगी।
- एक मतदान केंद्र की सभी मतपेटियाँ एक साथ निकाली जाएँगी, लेकिन गणना पृथक-पृथक व क्रमवार की जाएगी।
- परिणाम घोषित होने के पश्चात किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एस. चौहान, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज बिष्ट, जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी बृजेश गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।