देहरादून में कलश यात्रा संग श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

देहरादून में कलश यात्रा संग श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
Please click to share News

नागपंचमी पर नवदुर्गा मंदिर में भक्ति की गूंज

देहरादून, 29 जुलाई 2025। क्लेमेंटटाउन स्थित पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के नवदुर्गा मंदिर में नागपंचमी के पावन अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। भक्तिभाव से ओतप्रोत इस आयोजन की शुरुआत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज द्वारा भगवान लक्ष्मी नृसिंह की डोली पूजन एवं भजनों के साथ कथा वाचन से हुई।

मुख्य यजमान नवदुर्गा कीर्तन मंडली की महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति में पूजन विधि प्रारंभ की गई। कथा से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसका स्थानीय निवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

मंदिर परिसर में स्थापित विशेष मंच पर व्यास पीठ पूजन, संकल्प पूजन और कलश स्थापना विधिवत रूप से आचार्य संजय डोबरियाल एवं कर्मकांडाचार्य मुकेश नौडियाल की अगुवाई में संपन्न हुई। व्यास पीठ का पूजन कर स्वामी रसिक महाराज को विधिवत सम्मानित किया गया।

नवदुर्गा कीर्तन मंडली की प्रधान श्रीमती उषा धस्माना ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा 29 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। विशेष आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन 1008 पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर महारुद्राभिषेक किया जाएगा।

कार्यक्रम का समापन 8 अगस्त को हवन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। श्रद्धालुओं से इस पावन कथा में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories