चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली से जुड़ा जनजीवन, आवागमन हुआ आसान

चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली से जुड़ा जनजीवन, आवागमन हुआ आसान
Please click to share News

जिला प्रशासन ने रिकॉर्ड समय में पूरा किया कार्य, ग्रामीणों ने जताया आभार

टिहरी गढ़वाल, 12 जुलाई 2025 । जौनपुर ब्लॉक के चिफल्डी गदेरे पर अब ग्रामीणों को जोखिम भरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के कुशल निर्देशन में लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ द्वारा इस क्षेत्र में ट्रॉली लगाने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इससे चिफल्टी और तौलियाकाटल गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

ट्रॉली के शुरू होते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को सुरक्षित और आसान आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। इस पहल को ग्रामीणों ने जीवन रेखा करार दिया है।

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से बरसात के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता भी उतनी ही जरूरी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories