लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने स्व. रामविलास पासवान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

देहरादून, 06 जुलाई 2025 । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने संस्थापक स्व. रामविलास पासवान के जन्मदिन को देहरादून के कारगी चौक स्थित एक वेडिंग पॉइंट में उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित, उपाध्यक्ष केसर लाल कनौजिया, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष एन.के. पटेल, महामंत्री सर्वेश कुमार शर्मा, संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह रावत, प्रवक्ता विशाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष जय गोविंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने कहा कि स्व. पासवान भारतीय राजनीति में सामाजिक सद्भाव और समाज सेवा के प्रतीक थे। उन्होंने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर जातिगत राजनीति को समाप्त करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पार्टी सभी जिलों में सक्रिय है और समाज सेवा के इच्छुक लोगों के लिए पार्टी से जुड़ने का यह सुनहरा अवसर है।