कोडियाला में बड़ा हादसा टला, SDRF की तत्परता से चार लोगों की जान बची

कोडियाला में बड़ा हादसा टला, SDRF की तत्परता से चार लोगों की जान बची
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। 25 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 9 बजे SDRF को पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना मिली कि कोडियाला स्थित ताज होटल के पास एक वाहन सड़क से नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ब्यासी से उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक क्रेटा कार (UK07P-8707) लगभग 10 मीटर नीचे पेड़ों पर अटक गई थी। वाहन में तीन पुरुष और एक महिला सवार थे। सौभाग्यवश सभी को केवल हल्की चोटें आई थीं। SDRF टीम ने सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया।

वाहन में सवार लोगों में आशुतोष नेगी (चालक), अनूप नेगी, मुकेश और मुकेश की पत्नी मोनिका शामिल थे। सभी श्रीनगर से देहरादून की ओर जा रहे थे। SDRF की त्वरित कार्रवाई से सभी की जान सुरक्षित बचाई जा सकी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories