देहरादून में मेधावी छात्रों का सम्मान, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की सराहना

देहरादून, 22 जुलाई 2025। राजधानी देहरादून स्थित गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (जी.आर.डी.) में मंगलवार को एक भव्य समारोह में देहरादून के विभिन्न सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री श्री धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। मंत्री श्री रावत ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की शिक्षा नीति और नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने तथा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण और भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प में करें।
सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संस्थान के वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, और महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने भाग लिया।
संस्थान के वाइस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि संस्थान छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत संस्थान कौशल विकास पर विशेष जोर दे रहा है और इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण, अभिभावक एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।