मोहर्रम: ताजिया जुलूस के साथ हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद

मोहर्रम: ताजिया जुलूस के साथ हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नई टिहरी में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालकर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। इमामबाड़े से शुरू हुआ जुलूस कर्बला में समाप्त हुआ, जहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान नौजवानों ने मर्सिया पढ़कर इमाम हुसैन को याद किया।
मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ अली ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन सत्य, अहिंसा, न्याय और ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के प्रतीक थे। यजीद की फौज ने उन्हें और उनके परिवार को तीन दिन भूखा-प्यासा रखकर शहीद कर दिया था। मुहर्रम हमें सच्चाई और ईमानदारी का संदेश देता है।
इस अवसर पर इमरान खान, सज्जाद बक्श, हसनैन खान, अब्बास खान, महबूब अन्नू, अब्बास शेख, दिलशाद शेख, शाहनवाज शेख, मुशअब अली, मो. शानू और ऐमन हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories