हरेला पर्व पर कोटेश्वर परियोजना में 300 से अधिक पौधे लगाए गए

टिहरी गढ़वाल, 16 जुलाई 2025। उत्तराखंड की पारंपरिक हरियाली का पर्व हरेला इस वर्ष कोटेश्वर बांध परियोजना क्षेत्र में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.के. सिंह के नेतृत्व में परियोजना परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक पौधे लगाए गए।
मुख्य महाप्रबंधक श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा कि, “आज समय आ गया है कि हम प्रकृति को सजाएं-संवारें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और समृद्ध पर्यावरण मिल सके।” उन्होंने वृक्षारोपण को केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक कर्तव्य बताया।
कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश चौहान, उप महाप्रबंधक (बांध) श्री डी.पी.एस. रांगड़, उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री रमेश कैन्तुरा, प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री गिरीश उनियाल, सहायक प्रबंधक (भवन एवं सड़क) श्री प्रदीप असवाल समेत टीएचडीसी के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देना और औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली बढ़ाकर जलवायु परिवर्तन की चुनौती का समाधान तलाशना रहा।