यहां 956 पीठासीन अधिकारियों को दिया गया आवश्यक प्रशिक्षण, जिलाधिकारी ने बढ़ाया उत्साह

यहां 956 पीठासीन अधिकारियों को दिया गया आवश्यक प्रशिक्षण, जिलाधिकारी ने बढ़ाया उत्साह
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 07 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार, नई टिहरी में पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद भर से आए कुल 956 अधिकारियों ने भाग लिया और निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल स्वयं पहुँचीं और अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और यदि किसी प्रकार की शंका हो तो तत्काल समाधान प्राप्त करें।

उन्होंने कहा, “आप सभी पर हमें पूरा विश्वास है। आप लोकतंत्र के इस महायज्ञ में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निर्वहन करें। प्रशासन हर परिस्थिति में आपके साथ है।” उन्होंने चुनाव कार्य के दौरान किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करने की भी स्पष्ट हिदायत दी।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम/बैलेट प्रक्रिया, गिनती, रिपोर्टिंग तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डीपीआरओ एम.एम. खान, नरेश हल्दयानी, आईटीआई की प्रधानाचार्य पल्लवी चौधरी, ट्रेनर दीपक रतूड़ी एवं देवेंद्र भंडारी, तथा जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी पंचायत चुनाव को पारदर्शी व सुचारु रूप से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories