टिहरी गढ़वाल में बारिश के चलते नामांकन जांच की समय सीमा शाम तक बढ़ी

टिहरी गढ़वाल, 07 जुलाई। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल के निर्देशानुसार, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के मद्देनज़र त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में संशोधन किया गया है।
प्राकृतिक आपदा की संभावना को देखते हुए यह अनुमान जताया गया है कि कुछ प्रत्याशी समय पर जांच स्थल तक नहीं पहुंच सकेंगे। ऐसे में प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आज के निर्धारित प्रत्याशियों के लिए जांच प्रक्रिया की समय-सीमा को शाम तक के लिए विस्तारित कर दिया है।
अब संबंधित प्रत्याशी एवं आपत्ति दर्ज कराने वाले व्यक्ति निर्धारित तिथि को दिनभर किसी भी समय जांच हेतु उपस्थित हो सकते हैं। यह निर्णय प्रत्याशियों और आमजन की सुविधा के लिए लिया गया है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में कोई अवरोध उत्पन्न न हो।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नियत समय में पहुंचें।