*एक पेड़ माँ के नाम* हरेला पर्व पर टिहरी पुलिस का पर्यावरण संरक्षण संकल्प

पुलिस लाइन चंबा समेत थानों और चौकियों में लगाए गए फलदार व औषधीय पौधे
टिहरी गढ़वाल। हरेला पर्व के अवसर पर “हरेला त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम के तहत जनपद टिहरी में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। पुलिस लाइन चंबा सहित जनपद के सभी थानों, चौकियों, फायर स्टेशनों व कार्यालय परिसरों में फलदार व औषधीय पौधे रोपित किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने कहा कि “हरेला केवल पर्व नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प है।” उन्होंने नागरिकों से प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधा लगाने की अपील की।
पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पीपल, बड़, आंवला, नींबू, गुलमोहर जैसे पौधे लगाए। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी देती है।
इस अवसर पर CO टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी, CO चंबा श्री महेश लखेड़ा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अमित कुमार सहित पुलिस लाइन व कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।