पौड़ी: प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 59.58% मतदाताओं ने डाले वोट

पौड़ी गढ़वाल, 24 जुलाई 2025। जनपद पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो गया। जिले के 8 विकासखंडों में हुए इस चरण में 2,41,499 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,43,699 ने मतदान किया, जिससे कुल मतदान प्रतिशत 59.58 रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि थलीसैंण विकासखंड में सर्वाधिक 64.63% मतदान दर्ज किया गया। अन्य विकासखंडों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: खिर्सू 62.39%, नैनीडांडा 60.10%, पाबौ 58.54%, एकेश्वर 57.79%, बीरोंखाल 57.48%, रिखणीखाल 57.16% और पोखड़ा में 54.40%।
जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी कार्मिकों, सुरक्षा बलों और जागरूक मतदाताओं का आभार जताया।