हरेला पर्व पर शहीद बेलमति चौहान स्मृति पार्क में 300 पौधे रोपे, संरक्षण का लिया संकल्प

- गजा से डीपी उनियाल
टिहरी गढ़वाल। हरेला पर्व के अवसर पर नगर पंचायत गजा ने तमियार रोड स्थित शहीद बेलमति चौहान स्मृति पार्क में 300 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में फलदार, छायादार एवं जल संरक्षण के लिए उपयोगी प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम की अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान और वन दरोगा ओम प्रकाश कुकरेती (नई टिहरी रेंज) ने की। अध्यक्ष चौहान ने बताया कि पार्क को और विकसित करने के लिए वन विभाग से भूमि हस्तांतरण या स्वयं स्मृति पार्क निर्माण का आग्रह किया जाएगा। साथ ही यह प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के संज्ञान में भी लाया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद श्रीमती रंजना चौहान, नगर पंचायत कर्मचारी अजय सिंह, नितेश चौहान, दिनेश सिंह, बलवंत सिंह, गजे सिंह, महेश सिंह, लखन पाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल एवं वन विभाग के कर्मी सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, ललिता नेगी आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि हाल ही में समाचार पत्रों में इस स्मृति पार्क की उपेक्षा को लेकर वन विभाग नरेंद्र नगर का ध्यान आकृष्ट किया गया था, जिसके बाद नगर पंचायत गजा ने यह सकारात्मक पहल की।