टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

टिहरी गढ़वाल 17 जुलाई 2025 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, टिहरी ने हरेला पर्व के अवसर पर टिहरी कोटी कॉलोनी में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने आम का पेड़ लगाकर किया। इस अवसर पर टीएचडीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक संकल्प लिया।
श्री एल.पी. जोशी ने उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा, “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। ये हमें शुद्ध हवा, फल, लकड़ी और अन्य उपयोगी संसाधन प्रदान करते हैं, जो न केवल हमारे जीवन को सुगम बनाते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभकारी हैं। वृक्षारोपण के साथ-साथ पेड़ों की देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी है, ताकि पर्यावरण संतुलित रहे और धरती पर हरियाली व खुशहाली बनी रहे।” उन्होंने सभी को अपने कार्यस्थलों, घरों और खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (कोटेश्वर परियोजना) श्री एम.के. सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री डी.पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (पी.एस.डी.) श्री संजय महर, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) श्री विपिन सकलानी, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री संजय पंवार, वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक) श्री त्रिलोक नेगी, प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री मनबीर सिंह नेगी, उप अभियंता (यांत्रिक) श्री लख्खू सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।