पीएनबी ने देशभर में आयोजित किया मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम

एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित
देहरादून, 25 जुलाई 2025 । भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को मजबूत समर्थन देने के उद्देश्य से आज देशभर में 200 से अधिक स्थानों पर मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का नेतृत्व पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक चंद्र ने लुधियाना से किया, जबकि बैंक के कार्यपालक निदेशक और कॉर्पोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने अन्य प्रमुख स्थानों पर सहभागिता निभाई। यह पीएनबी की एमएसएमई क्षेत्र और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:
- ऋण पात्रता की रियल टाइम जांच और त्वरित सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए डिजिटल ज़ोन की स्थापना।
- विभिन्न व्यापारिक आवश्यकताओं के अनुसार विशेष एमएसएमई उत्पादों का प्रदर्शन।
- औद्योगिक क्लस्टरों, एमएसएमई संगठनों और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से प्रत्यक्ष संवाद।
- ऑन-स्पॉट वित्तीय परामर्श और त्वरित ऋण स्वीकृति की सुविधा।
- सीआरएम मॉड्यूल युक्त तकनीकी प्रणाली के माध्यम से ग्राहक डेटा संग्रह और त्वरित फॉलो-अप की व्यवस्था।
कार्यक्रम के दौरान पीएनबी के सैकड़ों शाखा और क्षेत्रीय कार्यालयों ने भाग लिया, जिससे संभावित ऋणार्थियों के लिए यह एक सहज और प्रभावी अनुभव बन गया।
इस अवसर पर श्री अशोक चंद्र ने कहा:
“एमएसएमई भारत की आर्थिक प्रगति और रोज़गार सृजन की रीढ़ हैं। हमारे इस मेगा आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रत्येक पात्र उद्यमी और व्यापारी को समय पर ऋण, अनुकूलित समाधान और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त हो। हमने एमएसएमई उत्पादों को ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार रूपांतरित किया है।”