पुलिस कर्मियों को ड्रग डिटेक्शन और क्राइम सीन जांच का दिया प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल, 7 जुलाई 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस कर्मियों को आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से जांच करने का प्रशिक्षण दिया गया। SSP श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर सभी थानों में क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन और ड्रग डिटेक्शन किट का उपयोग सिखाया गया।
देहरादून की विधि विज्ञान प्रयोगशाला से प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों ने नरेंद्र नगर, चंबा, लंबगांव, मुनि की रेती, नई टिहरी, कैंपटी, हिंडोलाखाल, छाम और थत्यूड़ में प्रशिक्षण आयोजित किया। इस दौरान घटना स्थल को सुरक्षित करने, फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट और साक्ष्य एकत्र करने के साथ-साथ मादक पदार्थों की पहचान करने की तकनीकों पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण में SI हेमलता, ASI पंकज घनसाला, ASI जगजीत सिंह, HC दलजीत सिंह, HC मनोज, HC अनिल कुमार, SI प्रदीप रावत, HC द्वारका प्रसाद, SI प्रेमा कांडपाल, HC विजय, HC कुंवर वीर, विपिन, धनबीर और ASI अजय राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।