पुलिस ने गुमशुदा युवती को 12 घंटे में ऋषिकेश से सकुशल किया बरामद

टिहरी गढ़वाल। दिनांक 15 जुलाई, 2025 को थाना चंबा क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के घर से बिना बताए चले जाने की सूचना पर परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा युवती की त्वरित तलाश कर उसे सकुशल बरामद करने के निर्देश जारी किए गए।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी चंबा के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवती की लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र में चिन्हित की।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना चंबा पुलिस ने CIU ऋषिकेश की सहायता से कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ऋषिकेश स्थित नटराज क्षेत्र से युवती को सकुशल बरामद किया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।