पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 साल के लापता बच्चे को परिजनों से मिलाया

ऋषिकेश । ऋषिकेश के चंदेश्वर मंदिर में भीड़ के दौरान लापता हुए 3 वर्षीय बच्चे श्रेष्ठ को टिहरी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश निवासी शैलेन्द्र ने सूचना दी कि उनका पुत्र त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में दर्शन के दौरान लापता हो गया था।
ऋषिकेश पुलिस की सूचना पर टिहरी पुलिस तुरंत हरकत में आई। महिला हेड कांस्टेबल रज्जी कौर ने जानकी पुल खोया-पाया केंद्र, मुनि की रेती में बच्चे को सुरक्षित पाया और परिजनों को सौंपा।
बच्चे को पाकर माता-पिता भावुक हो गए और टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।