मतदान अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, निष्पक्ष चुनाव की तैयारी तेज

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई 2025 । जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत गुरुवार को मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण नगर पालिका परिषद बौराड़ी, नई टिहरी स्थित त्रिहरी सिनेमा हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 237 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वरूणा अग्रवाल ने सभी कार्मिकों से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण लेने और चुनाव कार्य को कुशलता से संपादित करने का आह्वान किया। उन्होंने मतदान दिवस पर समय से मतदेय स्थलों पर पहुंचने, एक ही मार्ग का उपयोग करने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा किसी भी समस्या की तत्काल जानकारी नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की।
कार्यशाला में डीपीआरओ एवं मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान ने मतदान प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों, मतपेटी की सीलिंग, मतदान सामग्री और अभिलेखों की सुरक्षा सहित अन्य जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं डायट प्राचार्य एवं मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने बैलेट पेपर से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा कीं।
इस अवसर पर देवेन्द्र कण्डारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।